लखनऊ:
घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक ले उड़े चोर,बदले छोड़ गए स्कूटी।।
दो टूक: लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में बीते रविवार देर रात घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक लेकर फरार हो गए बदले में स्कूटी छोड़ गए । सोमवार सुबह दरवाजे से बाइक गायब देख काफी खोजबीन की बाइक का कुछ पता न चलने पर पीड़ित ने थाना आशियाना में लिखित सूचना दी। ।
विस्तार:
थाना आशियाना के औरंगाबाद खालसा में रहने वाले अरूण कुमार पुत्र स्व० गुरू प्रसाद की माने तो बीती 28 अप्रैल की रात वह अपनी अपाचे बाइक घर के सामने बाहर खड़ी कर सो गए थे । अर्ध रात्रि लगभग 2 बजे से 5 बजे के मध्य चोर उसके घर के सामने एक स्कूटी खड़ी कर उसकी बाइक चोरी कर ले गए । अगले दिन सुबह घर के बाहर से बाइक गायब देख काफी तलाश किया लेकिन बाइक का कोई सुराग न मिलने पर घर के बाहर खड़ी स्कूटी को देख उसके मालिक का पता कर मामले की सूचना पुलिस को देते हुए स्थानीय आशियाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत देते हुए स्कूटी को पुलिस के हवाले कर दिया । वाहन स्वामी की शिकायत पर चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है ।