मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात, व नगदी किया पार।||Lucknow:In PGI area, thieves broke into a closed house and stole jewellery and cash worth lakhs of rupees.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात, व नगदी किया पार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात सहित नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए,पीड़ित परिवार के घर वापस लौट कर आने पर चोरी की जानकारी हुई,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार हैवतमऊ मवैया पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की जगन्नाथ पुरी कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ में रहते हैं।
अशोक कुमार के मुताबिक होली की छुट्टी में बीती 23 मार्च को सपरिवार अपने पैतृक गांव रामकृष्णनगर ,थाना रामकृष्णनगर, पटना, विहार गए थे,  मंगलवार सुबह जब वापस अपने हैवत मऊ मवैया स्थित  घर पहुंचा , तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। तथा घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे।  सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था।  घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर से कीमती सोने चांदी के आभूषण व 65,000 रूपये की नकदी चोरी कर ली।  
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।