मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

लखनऊ : किसान पथ पर हुए एक्सीडेंट में डीसीएम चालक केबिन में फंसा,पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुचाया अस्पताल।||Lucknow : DCM driver got stuck in the cabin in an accident on Kisan Path, police rescued him and took him to hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किसान पथ पर हुए एक्सीडेंट में डीसीएम चालक केबिन में फंसा,पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुचाया अस्पताल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में किसान पथ पर  मंगलवार भोर में ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम चालक केबिन में ही फंस गया ।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को केबिन से बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
विस्तार
थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सिकंदर यादव निवासी नौबस्ता कानपुर अपनी डीसीएम नंबर यूपी 33 ए टी 5317 से कानपुर जा रहा था सामने से आ रही ट्रक संख्या यूपी 23 टी 4216 से टक्कर हो जाने से डीसीएम चालक सिकंदर यादव केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने जिसको जेसीबी मशीन की मदद से केबिन से निकाला गया। तथा एम्बुलेंस से ट्रॉमा भेजा गया। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर, ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य करा दी गई है।