लखनऊ :
कोर्ट मे कार्यरत महिला का मोबाइल लेकर टप्पेबाज हुआ फरार।
■ दरोगा बनकर इस्पेक्टर से बात करने लिया था मोबाइल।।
दो टूक:लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले अपने माता पिता के घर लखनऊ आई गाजीपुर न्यायलय में बाबू के पद कार्यरत महिला से बाइक सवार युवक ने खुद को दरोगा बता अपने इंस्पेक्टर से बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगा और फोन लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णानगर क्षेत्र भोला खेडा में रहने वाली कविता पत्नी रमेश कुमार की माने तो वह जनपद गाज़ीपुर न्यायालय में बाबू पद पर कार्यरत हैं । होली पर्व पर वह अपने माता - पिता के घर भोला खेड़ा छुट्टियां बिताने आई थी । बीती 24 मार्च की सुबह लगभग 5 वह अपनी छोटी बहन के साथ टहलने के उद्देश्य से गीतापल्ली स्थित इको गार्डेन गई हुई थी । उसी दौरान एक बाइक सवार अंजान युवक ने खुद का परिचय उपनिरीक्षक के रूप में देते हुए कानपुर में अपनी तैनाती बताई । जालसाज ने पीड़िता को बताया उसे अपने इंस्पेक्टर के घर जाना हैं लेकिन बैट्री खत्म होने की वजह से उसका मोबाइल फोन बंद होने की बात कह पीड़िता के फोन से काल करवाने का निवेदन किया जिसे पीड़िता ने स्ववीकार कर लिया । टप्पेबाज पीड़िता का मोबाइल फोन लेकर कुछ सेकंड बात करते हुए बाइक स्टार्ट किया और पीड़िता का मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गया । पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना कृष्णानगर किया पुलिस ने घटना की जांचोपरांत के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।