रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र फौजी समेत पेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।||Lucknow: Two people including a soldier committed suicide by hanging themselves in PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ : PGI क्षेत्र फौजी समेत पेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बिना निमंत्रण पत्नी बच्चों को लेकर गई मायके,फौजी ने लगाई फांसी।
दो टूक:थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत गांधी नगर में ,किराए के मकान में रहने वाले पूर्व सैनिक अनिल कुमार 47 वर्ष ने अपने कमरे में पंखे के हुक में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना के समय उनकी पत्नी बेटों के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने मायके गई हुई थी।मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर,विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक मृतक अनिल कुमार वर्मा 47 वर्ष निवासी ,ग्राम  महमूदपुर, बसीगढ़ा कासिमपुर,जनपद हरदोई के रहने वाले थे।सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद किराए के मकान मे गांधी नगर ,तेलीबाग, पीजीआई लखनऊ में पत्नी विनीता देवी,दो बच्चों अनिकेश 16,और आर्यन 13 के साथ रहते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की ससुराल में वैवाहिक समारोह था,किसी कारण वश ससुराल वालों ने दामाद अनिल कुमार वर्मा को निमंत्रण नहीं दिया था,जब कि पत्नी विनीता दोनों बेटों के साथ दो दिन पूर्व कानपुर स्थित अपने मायके चली गई थी।जिससे अनिल कुमार वर्मा बहुत दुखी थे।
मकान मालिक के मुताबिक 20 अप्रैल की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विनीता ने उनको फोन किया,और कहा कि अनिल कुमार फोन नहीं उठा रहे हैं।मकान मालिक जब कमरे में जाकर देखा तो अनिल ने फांसी लगा ली थी।
मकान मालिक ने जानकारी मृतक की पत्नी विनीता को दी और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साउथ सिटी में पत्नी से विवाद के बाद लगाई फांसी हुई मौत।
थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत, पिपरौली में रमेश कुमार 45,ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,जानकारी होने पर पत्नी रीता, ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीजीआई इन्स्पेक्टर ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रमेश कुमार 45,पत्नी रीता और बेटे अमन के साथ पिपरौली, साउथ सिटी,पीजीआई रहते हैं,पत्नी रीता के मुताबिक रमेश कुमार रोज की तरह ही शराब पीकर आया था,रीता से विवाद के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया था,सुबह देखा तो अपने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक शराब पीने का आदी था।