लखनऊ :
बाइक सवार बदमाशों ने ई रिक्शा सवार महिला का चेन छीनकर हुए फरार।
दो टूक : थाना पीजीआई के उतरठिया बाजार मे ई रिक्शा सवार महिला से बाईक सवार लुटेरे चेन छींनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन मे जुटी। पीडिता महिला प्रतापगढ़ से रिश्तेदार को देखने पीजीआई अस्पताल जा रही थी।
विस्तार:
लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र रायबरेली रोड उतरठिया बाजार में ई रिक्शा सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटकर भाग निकले। ई रिक्शा सवार महिला अपने साथ हुई घटना से हतप्रभ रह गई और रोने लगी,लोगों की भीड़ जुट गई,मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोनी सिंह पत्नी अंकित सिंह निवासी जनपद प्रतापगढ़,परिवार की अन्य दो महिलाओं के साथ,रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे तेलीबाग शनि मन्दिर चौराहे से ई रिक्शा पर बैठ कर, पीजीआई अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने जा रही थी।अभी वह उतरटिया शहीद पथ अंडर पास की रेड लाइट पर पहुंची थी, ई रिक्शा की गति धीमी होने पर पीछे से आए,सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने मोनी सिंह की चेन लूट ली और शहीद पथ के रास्ते भाग निकले।
इन्स्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।