रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ :विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य मिलकर स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के की खास मुलाकात||Lucknow:All the members of Vijay Hari Trust had a special meeting with the president of the self-help group.||

शेयर करें:
लखनऊ :
विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य मिलकर स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के की खास मुलाकात ।
दो टूक : लखनऊ राजाजी पुरम में लघु उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु श्रीमती पुष्पा साहू जी, अध्यक्ष(साई स्वयं सहायता समूह ) के घर पहुंचे और विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने श्रीमती पुष्पा साहू जी को पुष्प भेट किया तथा श्रीमती पुष्पा साहू जी ने लघु उद्योग के बारे में पूरी जानकारी दी। उनकी जानकारी से हमे ये अवगत हुआ कि कैसे लघु उद्योग का कार्य करना है।
इसी क्रम में विजय देवी, सबा परवीन, डॉक्टर सज्जाद, काजी अहमद, प्रभात तिवारी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, नितिन साहू, खुशबू गुप्ता, नीतू सैनी, शकीला बानो, समाज सेवक मोहम्मद शकील , अवध वृंदावन डेवलपमेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष एस० के ० द्विवेदी, अंकित रावत,राजू कुमार, सुनन्दा साहू , प्रिया दुबे, दिलीप कुमार सभी लोग उपस्थित रहे|