रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ:दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।।||Lucknow:Stepfather accused of rape arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ:
दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार ,भेजा गया जेल।।
दो टूक: लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा डरा धमका कर दुष्कर्म करने के आरोपी सौतले पिता को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना पीजीआई मे दर्ज मुकदमे मे फरार चल रहे नामजद आरोप मनोहर उर्फ़ राम मनोहर की बउम्मीद गिरफ्तारी एवं सुरागरसी पतारासी हेतु थाना क्षेत्र में शनि मंदिर चौराहा तेलीबाग पर मौजूद थी कि पूर्व से मामूर मुखबिर खास द्वारा मौके पर आकर अवगत कराया गया कि नामजद अभियुक्त मनोहर उर्फ़ राम मनोहर शहीद पथ सेक्टर 08 पुल के नीचे मौजूद है, इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मनोहर उर्फ राम मनोहर पुत्र स्व० मिठुलाल निवासी मोहनापुर गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच वर्तमान पता - दुक्खी का मकान बाबू खेड़ा कोठी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पीडिता युवती ने बीते एक अप्रैल को थाना पीजीआई मे नामजद तहरीर देते हुए अपने सौतले पिता मनोहर उर्फ राम मनोहर पुत्र स्व० मिठुलाल निवासी मोहनापुर गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच वर्तमान पता- दुक्खी का मकान बाबू खेड़ा कोठी थाना पीजीआई लखनऊ पर आरोप लगाते हुए बताया कि सौतेलै पिता ने जबरन डरा धमका कर गलत कार्य करने और किसी से बताने पर मां को जान से मारने की धमकी के का आरोप लगाया था।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर के अनुसार मु0अ0सं0 194/24 धारा 376/506 मे मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।