मंगलवार, 26 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी मौत मामला: सिरसा गांव के लोगों का बड़ा खुलासा, आत्महत्या की ओर इशारा ।।

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी मौत मामला: सिरसा गांव के लोगों का बड़ा खुलासा, आत्महत्या की ओर इशारा ।।

देव गृर्जर!!

गौतमबुद्धनगर:: ग्रेटर नोएडा !! चर्चित निक्की भाटी मौत मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। सिरसा गांव के लोगों ने दावा किया है कि यह मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का प्रतीत होता है। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय निक्की का बच्चा और पति दोनों ही घर के बाहर थे, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी होती है। ऐसे में बच्चे द्वारा दिया गया बयान संदिग्ध माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे को किसी ने झूठा बयान देने के लिए उकसाया।

ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। निक्की अपने पति पर विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाती थी, जबकि पति इस बात से नाराज रहता था कि पत्नी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती है। इन्हीं आपसी मतभेदों ने उनके रिश्ते में तनाव को और गहरा कर दिया।

सिरसा गांव के लोगों ने यह भी कहा कि मीडिया में जो निक्की और उसके पति के बीच झगड़े का वीडियो प्रसारित हुआ है, वह एडिटेड है। दरअसल, यह अलग-अलग तारीखों के दो वीडियो को जोड़कर तैयार किया गया क्लिप है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर जो तस्वीर सामने आ रही है, वह भ्रामक है।

गांववालों के अनुसार, यह दुखद घटना वैवाहिक विवाद और मानसिक तनाव का परिणाम है और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। हालांकि, ग्रामीण यह भी मानते हैं कि पति निर्दोष नहीं है और उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता है। उनका कहना है कि पति को अपने किए अपराध की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उस अपराध के लिए सजा नहीं मिलनी चाहिए, जो उसने किया ही नहीं।

इस नए खुलासे के बाद निक्की भाटी केस में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। क्या वास्तव में यह हत्या थी या फिर पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेदों से उपजी एक आत्महत्या? अब पुलिस की आगे की जांच और अदालत का फैसला ही सच को सामने लाएगा।