दो टूक, गोण्डा- बजाज हिन्दुस्तान शुगर लिमिटेड इकाई कुंदरखी में 21 अप्रैल से छ: दिवसीय स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान यज्ञ आरम्भ हुआ। प्रातः काल यूनिट की सभी माताओं, बहनों व पुरुषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ वैदिक रीति से पूजन अर्चन के बाद वृहद्द कलश यात्रा का आयोजन किया। तत्पश्चात विधिवत व्यास पूजन व वरण किया गया। अपने आरंभिक उदबोधन में कथा व्यास आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधिजनो तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उसके बाद अगले छ: दिनों के कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं को अवगत कराया। बताया की रविवार से प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से कथा आरम्भ होगी।
प्रथम दिवस आचार्य बलूनी ने बताया कि “प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तुशास्त्र है I” वास्तुशास्त्र में आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षों पर विशेष चर्चा हुई। प्रभु श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आचार्य ने समभाव में कैसे जीवन को जीना चाहिए तथा माताओं, बहनों को अपना समग्र विकास कर अपनी संतानों व समाज में कैसे संस्कार प्रेषित करने चाहिए, इस पर विशेष टिप्पणी की। कथा के बीच में यूनिट के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुति दी तथा पुरे मनोभाव से कथा में भाग लिया। रविवार के आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय तथा डॉ. एसके सिंह राज्य सलाहकार, (उप्र सरकार) रहे। साथ ही प्रथम दिन सैकड़ों माताओं, बहनों व बच्चों सहित बड़ी संख्या में शुगर एवं पावर प्लांट के लोग उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।