रविवार, 21 अप्रैल 2024

गोण्डा- थाना क्षेत्र इटियाथोक के गाँव मे गला काटकर 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या, गाँव के बाहर मिला शव, पुलिस जांच शुरू

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के खटिकन पुरवा दलपतपुर गांव निवासी किशोर की शनिवार देर रात्रि में आज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर नृशंश हत्या कर दी गई। किशोर का खून से लतपथ शव गांव से करीब 150 मीटर दूरी पर बांस के बाग और गेहूं के खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। रविवार सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों को अंग भंग शव मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें घटनाक्रम की उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम नें मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया। एसपी विनीत कुमार जायसवाल नें भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के भुडकुंडा ग्राम पंचायत के मजरा खटिकन पुरवा दलपतपुर गांव निवासी मृतक मनीष यादव 15 पुत्र हनुमान प्रसाद यादव के बड़े भाई सुरेंद्र यादव ने बताया की शनिवार को मृतक मनीष गांव के राम जियावन वर्मा के यहां आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया था। रात्रि 12 बजे के करीब कार्यक्रम से लौटकर वापस घर आया और घर से पानी लेकर शौच के लिए गांव से बाहर खेत में चला गया। परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा गांव स्थित दोनों घर पर मनीष नहीं है। आसपास खोजबीन करने पर गांव के बाहर बांस के बगीचे और गेहूं के खेत की मेड़ पर मनीष का शव पड़ा हुआ था। मनीष का दोनों हाथ और गर्दन कटा हुआ था तथा उसके चेहरे व शरीर के कई अंगों पर धारदार हथियार से प्रहार करके निर्मम हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक मनीष छः भाईयों में सबसे छोटा था। वह गोपाल बाग स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा 7 का छात्र था। पिता हनुमान प्रसाद बड़े बेटे वीरेंद्र यादव के साथ बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। शेष चार भाई घर पर रहकर खेती किसानी व पढ़ाई लिखाई कर रहे थे। घटना की सूचना लूधियाना रह रहे पिता व बड़े भाई को दी गई है। दोनों लोग लुधियाना से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। घटना से घर परिवार का रो रोकर हाल बेहाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। एसपी ने बताया की घटना की जांच जारी है, जल्द खुलासा होगा।