मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

मऊ :अवैध रिवॉल्वर के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार।||Mau: A vicious youth arrested with illegal revolver.||

शेयर करें:
मऊ :
अवैध रिवॉल्वर के साथ एक शातिर युवक गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना हलधरपुर पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान एक युव को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ लिया। पकड़े युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक जनपद मऊ के थाना हलधरपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र मे संदिग्ध वाहन व ब्यक्तियों की संघन चेकिंग के दौरान मुखबिर  की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र गाढ़ा नहर पुलिया के पास से  एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना राममिलन पुत्र सुरेन्द्रराम निवासी मडइलीबड़नपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ का रहने वाला बताया। जमातलासी के दौरान युवक के पास से एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोर का बरामद हुआ है । पकड़े गए युवक विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।