बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ:सेना के हवलदार पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान,आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow: Army constable was attacked with a knife and bled, the accused arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ:
सेना के हवलदार पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान,आरोपी गिरफ्तार।
घायल हवलदार का कमाण्ड हास्पिटल मे इलाज चल रहा है।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना कैण्ट क्षेत्र निलमथा मे किराएदार को लेकर दो पक्षों मे हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने सेना के हवलदार पर चाकू से ताबड़तोड हमला कर लहूलुहान कर दिया। परिजन आनन फानन मे कमाण्ड हास्पिटल मे भर्ती करा कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी को हिरासत मे लेकिन घायल हवलदार की पत्नी की तहरीर पर गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक हवलदार दिनेश कुमार आर्मी मे कार्यरत है और परिवार के साथ थाना कैण्ट के
विद्यानगर कटहरी बाग निलमथा मे रहती है। इनकी पत्नी पूजा ने बताया कि बीते सोमवार की शाम अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी मेरे कालोनी में रहने वाले ओम प्रकाश के मकान में रहने वाली किरायेदार मेरे पास आकर मुझसे बात करने लगी तभी अचानक ओम प्रकाश की पत्नी मेरे पास आई और मुझे भ‌द्दी-2 गाली देते हुए वोली की अगर मेरे किसी किरायेदार से बात किया तो तुम्हे यही मार के दफन कर देगें तभी मेरे पती को इनकी आवाज सुनाई दी और वह घर के बाहर आये और बोले कि आप गाली क्यों दे रही है। इतने पर इनके पती ओम प्रकाश भी आ गये और वो दोनों लोग मिलकर मुझे तथा मेरे पती को मारने पीटने लगें उसी दौरान ओमप्रकाश अपने घर से चाकू लेकर आ गया तथा उस चाकू से मेरे पती को जान से मारने की नियत से कई बार वार किया चाकू लगने से मेरे पती के सीने में गम्भीर चोट आ गई तथा वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पडे। लोगों की मदद से आनन फानन मे कमाण्ड अस्पताल मे भर्ती कराया। और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश शुरु कर और देर शाम ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल हवलदार की पत्नी पूजा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई।
एडीसीपी पूर्वी की बाईट----