मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

गोण्डा- निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में अभी तक आई 158 शिकायतें

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में मंगलवार तक 158 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी है। उन्होंने बताया कि 158 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत  वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही सीविजिल एप पर अब तक कुल 9 शिकायत आई है।