मऊ :
घटिया सड़क निर्माण को लेकर सभासद ने ईओ से किया शिकायत।
दो टूक : मऊ जनपद के कुर्थी जाफरपुर नगर पंचायत में हो रहे मुख्य सड़क निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर एक के सभासद शशी कला ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिया है। सभासद ने सड़क से सटे नाले के निर्माण में भी मानक के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए सड़क और नाले के निर्माण की जांच कराएं जाने की मांग की है। सभासद शशी कला ने अधिशासी अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि सड़क और नाले के निर्माण में ठेकेदार द्वारा दोमा ईट और सफेद बालू का उपयोग किया गया है। जो कि निर्माण कार्य के विपरित है। बताया कि जांच के बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाय। ताकि हां जनमानस में निर्माण कार्य को लेकर संतुष्टि मिले ।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी शिव मूर्ति ने कहा कि सड़क निर्माण की जांच कर जेई से आख्या देने के लिए कहा गया है। ठेकेदार को भी नोटिस जारी किया गया। कहा कि जांच के बाद सड़क मानक के विपरित निर्माण पाया गया तो कारवाई तय है।