गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

आजमगढ़ : कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी के16 खिलाड़ियों ने जीता पदक ||Azamgarh : 16 players of Kaifi Azmi Sports Academy won medals.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी के16 खिलाड़ियों ने जीता पदक ।।
◆ फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने दी शुभकामनाएं
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ जनपद फूलपुर के मेज़वा स्थित कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की  इटावा स्थित  ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों हुए खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक , रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । इस सफलता पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व संस्कृति शबाना आजमी ने बधाई दिया।
 31 मार्च को इटावा में  प्रदेश स्तरीय टाइकोंडो कप  प्रतियोगिता में कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ी शामिल हुए थे ।  इस खेल प्रतियोगिता में 6 युवाओं ने स्वर्ण पदक , रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  पदक जीतने के बाद इस सफलता  पर प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री  एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी के द्वारा  बधाई सन्देश भेजा गया । उनकी संस्था के द्वारा गुरुवार को मिजवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संचालन करते हुए मेज़वा वेलफेयर सोसायटी के उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि आजमगढ़ के फूलपुर मेज़वा में फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी के द्वारा स्थापित किया गया है ।  कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकादमी के 16 खिलाड़ियों की इटावा स्थित  ज्योतिबा फुले इंडोर स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पिछले दिनों आयोजित हुई थी ।इस खेल प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक ,रजत पदक और  कांस्य पदक  जीत कर खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह क्षेत्र के लिए बड़ा ही गौरवशाली समय है।
इस अवसर पर चिकनकारी सेंटर की इंचार्ज संयोगिता प्रजापति , कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शीला यादव, चंद्रेश यादव , सुधीर विश्वकर्मा , वीरेंद्र यादव , प्रियंका यादव , दीक्षा चौबे , आयशा , पंकज चौबे , सुनीता , संगीता , संतोष प्रजापति , अनिरुध, विष्णु पांडेय , सत्यम बरनवाल आदि लोग रहें |