गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

आजमगढ़ : मोदनवाल समाज के द्वारा हुआ होली स्नेह मिलन समारोह,फगुआ और होली गीत पर लोग थिरके।||Azamgarh: Holi meet and greet ceremony was organized by Modanwal Samaj, people danced on Fagua and Holi songs.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
मोदनवाल समाज के द्वारा हुआ होली स्नेह मिलन समारोह,फगुआ और होली गीत पर लोग थिरके।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ जनपद में मोदनवाल कल्याण सेवा  समिति के तत्वाधान में फूलपुर कस्बा के बाबा परमहंस कुटी सभागार में मोदनवाल  समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन धूम शाम से किया गया । समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर गले मिलकर बधाई दिया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मोदनवाल समाज के द्वारा फगुआ और होली गीत प्रस्तुत किया गया । 
 मोदनवाल समाज के संरक्षक दशरथ प्रसाद ने मोदनवाल समाज के इष्टदेव मोदन सेन जी महाराज के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  इस दौरान  बच्चों सहित युवाओं  की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे सभी लोगों ने खूब सराहा। वक्ताओं ने समाज को और ऊंचाई पर ले जाने के संकल्प को दोहराया ,और हर सुख दुख में साथ रहने का संकल्प लिया ।   इसके बाद सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपने इष्ट देव को पुष्पांजलि व अबीर गुलाल लगाकर श्रद्धा पूर्वक शीश नवाया।       
 होली खेले रघुबीरा अवध में ...आज ब्रज मे होली री रसिया... होली खेले मसाने में...आदि की प्रस्तुति ने माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया ।   तो वही रंग बरसे भिगै चुनरवाली... खईके पान बनारस वाला..... आदि प्रस्तुति से होली की मस्ती में लोग खूब थिरके।
  समाजसेवी  राजेश मोदनवाल चुटटूर , सुरेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अभय सिंह, आदि के द्वारा समाज को और ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दोहराया गया। संचालन विष्णु मोदनवाल ने किया।  इस अवसर पर ओंकार नाथ,मनोज गुप्ता, चन्दन मोदनवाल, निरंजन गायक, मनोज सोनी, वीरेन्द्र गिरी, सरवन, राजेश,  रमेश, शिवम, राजकुमार, नूरी,निहाल, ध्रुव,विनय,अर्जुन, जय प्रकाश,राजाराम, आदि लोग रहे ।