गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर :मालीपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक,लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील।||Ambedkar Nagar:Peace committee meeting at Malipur police station, appeal to people to celebrate the festival peacefully.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
मालीपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक,लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील।
अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक : अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाने में बृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित रखने के निर्देश दिया। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या पर पुलिस से संपर्क करें। ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराया।थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान नागरिकों ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने तथा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि माहौल बिगाड़ने व अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलता है तो उसकी जानकारी तुरंत दें।