रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ :रेलवे ओवर ब्रिज पर बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई युवक की मौत।||Lucknow:A young man died after his bike went out of control and hit a divider on a railway over bridge.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रेलवे ओवर ब्रिज पर बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई युवक की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार बाइक रेलवे ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक उछलकर करीब 25 फीट नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने सचिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना अंतर्गत जैतीपुर निवासी सचिन रावत (20) अपने चचेरे भाई अभिषेक (22) के साथ शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपाचे बाइक से काकोरी के कालिया खेड़ा गांव से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में नादरगंज - मौंदा रोड पर सरोजनीनगर के अमौसी रेलवे स्टेशन स्थित ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गयी। इस हादसे में सचिन उछलकर पुल से करीब 25 फीट नीचे गुड्डू यादव की छत पर जा गिरा। जबकि अभिषेक वहीं रोड पर काफी दूर जा गिरा। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को पास के टीएस मिश्रा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सचिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे मे युवक की मौत नही हुई शिनाख्त।
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर के रनियापुर गांव के सामने किसान पथ पर करीब (35) वर्षीय युवक को शुक्रवार रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसके सिर पर वाहन गुजरने से शव क्षत विक्षत हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव क्षत विक्षत होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास कोई ऐसे कागजात भी नहीं मिले, जिससे कि उसकी पहचान कराई जा सके। मृतक नीले रंग की शर्ट और मटमैले रंग की पैंट पहने हुए था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।