रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ :नादरगंज सिपेट कॉलेज के पीछे खाली प्लाट मे लगी आग ||Lucknow: Fire broke out in an empty plot behind Nadarganj CIPET College.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नादरगंज सिपेट कॉलेज के पीछे खाली प्लाट मे लगी आग ।।
दो टूक:  लखनऊ के थाना सरोजनी नगर के नादारगंज स्थित सीपेट के पीछे खाली पड़े प्लाट मे अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर स्थानीय लोगो मे हड़कंप मच गया और मामले की सुचना स्थानीय लोगो ने तत्काल अग्नि शमन विभाग को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी एफ एस सरोजनी नगर सुमित प्रताप सिंह एक फायर टेंडर 5725 मय यूनिट व 2897 के सहित घटना स्थल  पर पहुँच कर देखा की आग खाली प्लाट मे लगी हुई है। फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल अग्नि शमन की कार्य वाई करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। इस अवसर पर आग लगने पर किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।उधर फायर स्टेशन सरोजनी नगर के कण्ट्रोल रूम को कॉलर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की सरोजनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थिति खाली प्लाट मे आग लग गई है। सूचना मिलते ही तत्काल अग्नि शमन अधिकारी लखनऊ के निदेशन मे प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी एफ एस सरोजनी नगर फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल पहुँच कर देखा की आग खाली प्लाट मे लगी हुई है। जिसे अग्नि शमन के अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
■आशियाना क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों में लगी आग।
आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच में निर्मित अन्नपूर्णा काम्प्लेक्स के पीछले हिस्से में स्थित आवासीय कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट की चहदीवारी के भीतर लगी झाड़ियों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई । कॉलोनी वासियों ने प्लाट से धुँआ निकलता देख मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची आलमबाग फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन प्लॉट से सट कर खड़ी एक कार आग की जद में आने से जलकर राख हो गई । स्थानीय लोगो ने बताया कि खाली प्लाट कानपुर निवासी ओमशंकर मिश्रा का है, जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं ।