रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ : मॉर्निंग वॉक पर निकली समीक्षा अधिकारी की पत्नी से हुई चेन लूट।।Lucknow : Chain was snatched from the wife of a review officer who was out for a morning walk.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मॉर्निंग वॉक पर निकली समीक्षा अधिकारी की पत्नी से हुई चेन लूट।।
■ शहीद पथ के पास बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम।।
दो टूक: लखनऊ के बिजनौर इलाके में शनिवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकली एक समीक्षा अधिकारी की पत्नी (45) की बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी। पुलिस महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर इलाके के औरंगाबाद स्थित गोमती एक्नलेव कॉलोनी निवासी व सचिवालय में समीक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6 बजे उनकी पत्नी संगीता गुप्ता (45) घर से कुछ दूरी पर शहीद पथ  के पास सर्विस रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रही थी। तभी इसी दौरान उधर से गुजर रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने संगीता के गले में पड़ी सोने की चेन  पर झपट्टा मारकर छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटनाकी सूचना पीड़िता ने पुलिस को दी गई। सूचना पाकरमौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में इधर-उधर कंबिग की गई, लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं लग सका। बाद में  पुलिस ने प्रमोद गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।