लखनऊ :
मड़ियांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की जन्मदिन की पार्टी के दौरान दो पक्षो मे हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में गंभीर रूप से एक घायल हो गया। साथियों ने उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसके चार दोस्तों पर पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मडियांव मे तहरीर दी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मडियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज मामा कालोनी में गुरुवार को एक लॉन मे बर्ड डे पार्टी चल रही है। इसी पार्टी में अवनीश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा भी शामिल होने गया हुआ था।पार्टी में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो अवनी शर्मा से विवाद मानते थे बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद होने लगा। इस दौरान हत्यारे ने अवनीश शर्मा के ऊपर लाठी और डंडे से हमला कर दिया सर में लाठी पढ़ने से अवनी शर्मा को गंभीर चोट आई इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत युवक अवनी शर्मा की मां लक्ष्मी शर्मा ने थाना मड़ियांव मे नामजद तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है और तलाश कर रही है।।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि मडियांव क्षेत्र मे बीती रात को बर्थडे पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने अवनी शर्मा पर हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई है मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपियों की तलाश की जा रही है।।