अम्बेडकर नगर:
मालीपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना मालीपुर दर्ज मुकदमे मामले मे फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुएजेल भेज दिया है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना मालीपुर दर्ज मुकदमे फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना सुरहुरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश राज्य के जिला नेवाड़ी अंतर्गत थाना टिहिरका के अस्तरी गांव निवासी सस्पेंद्र यादव पुत्र रामचरण यादव वहीं दूसरे आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश राज्य के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत थाना लिधौरा के ग्राम सभा बारी निवासी सुदीप यादव पुत्र रूप सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मालीपुर थाने में दर्ज मुकदमे में फोन कर वारंट काटने का नाम लेकर अपने आप को एसपी ऑफिस में कार्यरत बताते हुए रिश्वत की मांग करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने आरोपी अतुल रावत व अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ जांच के बाद धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे थे।