गोंडा- जिले के नवाबगंज में स्थित नंदिनी निकेतन परिसर में भव्य राष्ट्रकथा का शुभारंभ कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में किया गया है। यह कथा 1 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होगी, जिसके कथावाचक पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज हैं।
इस राष्ट्र कथा के माध्यम से ज्ञान, विज्ञान, सनातन संस्कृति और धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और राष्ट्रबोध को जन-जन तक पहुंचाना है।
उद्घाटन अवसर पर अयोध्याधाम से पधारे हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास जी महाराज, अयोध्या से राजकुमार दास जी महराज, भाजपा सांसद करण भूषण शरण सिंह, विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इसके साथ ही देश के अलग- अलग हिस्सों से आए छात्र-छात्राओं की भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं और श्रोताओं की भारी भीड़ यहाँ उमड़ी, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत वातावरण बना रहा।
