लखनऊ :
महिला का रील बना गालियां लिख सोशल मीडिया पर किया अपलोड,केस दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा में रहने वाली महिला रील बना कर,मोहल्ला नाम के साथ गालियाँ लिखकर सोशल मीडिया की साइट इस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। जिससे आहत महिला ने स्थानीय थाने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की।पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
विस्तार:
थाना सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा की रहने वाले
पीडिता अंकिता कश्यप का आरोप है कि मोहल्ले में किराए पर रहने वाली गीता देवी उसके पति रिजवान मोहम्मद जमील शाहा उर्फ सोनू ने सोशल
मीडिया इंस्टाग्राम पर उसके और उसके पति की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से निकालकर 27 मार्च को रील बनाई और गंदी-गंदी गालियां लिखकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। जिससे पीड़िता और उसके पति की समाज में छवि धूमिल हो रही है। जानकारी होने पर जब उसने आरोपी महिला से वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसके दम्पति ने गाली गलौज कर मार पीटकर जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।