बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ :शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़,विरोध पर पीटा,हुई जख्मी।||Lucknow:Hooligans molested a girl, beat her up when she protested and she got injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़,विरोध पर पीटा,हुई जख्मी।।
दो टूक: लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज मे रहने वाली युवती लखनऊ से वापस लौटकर अपने घर जाते वक्त थाना क्षेत्र एक गांव के पास अकेले देखकर शोहदों ने युवती पर अश्लील भद्दे कमेंट करना शुरु कर दिया। युवती के विरोध करने पर शोहदो की पीटाई कर जख्मी कर दिया।पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने पीडिता को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर छानबीन मे जुट गई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली युवती ने बीते सोमवार की शाम पांच बजे के करीब वो लखनऊ से वापस लौटकर अपने घर जा रही थी। तभी उसके गांव के बाहर उसे अकेला देखकर दबंग किस्म के रवि,हरिओम व पकंज ने अश्लील व भद्दे कमेंट करने लगे जब उसने विरोध जताया तो तीनों आगबबूला हो गए और उस पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनो संग कोतवाली पहुंचकर थाने मे तहरीर देते हुए पूरा घटना क्रम बताया।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवती की शिकायत पर तीन आरोपियों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।