लखनऊ :
चालक की घोर लापरवाही मानक से अधिक ठसाठस बैठाया 40 स्कूली बच्चे।।
डीसीपी ट्रैफ़िक ने 20 हजार का जुर्माना लगा कर वैन किया सीज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई गेट पर बीते सोमवार को सुबह जहाँ हादसे में दो लोगों की मौत हुई और 10 लोग घायल हुए थे। मंगलवार दोपहर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने निरीक्षण करने पीजीआई गेट पर पहुचे यातायात सामान्य कराने जुट गए और जाम मे बच्चों से ठसाठस भरी मैजिक को पीजीआई के पास देख रोका लिया बच्चों को वाहन से उतारकर मैजिक को सीज कर दिया। और दूसरे साधन से बच्चों को भ्रमण के साथ गन्तव्य तक भिजवाया।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ यातायात पुलिस उपायुक्त यातायात सलमान ताज पाटिल ने रायबरेली रोड़ पीजीआई गेट पर बच्चों से ठसाठस भरी मैजिक को पीजीआई के पास देख रोक लिया बच्चों को वाहन से उतारकर मैजिक को सीज कर दिया। बच्चे भूख-व्यास से बेहाल थे। डीसीपी ने बिस्कुट और पानी बच्चों को दिया। स्कूली वैन प्रयागराज के सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं के साथ चिड़ियाघर जा रहे थे। पीजीआइ गेट पर पुलिस अधिकारी की नजर पड़ी ती 36 स्कूली बच्चों और शिक्षिकाओं समेत 40 लोगों को उतारा गया। जिस समय इनको बाहन से निकाला जा या था बच्चे बेहाल थे। बच्चों देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि गर्मी के मौसम में दमघोटू महौल मे प्रयागराज से लखनऊ तक सफर तय किया था।
बताते चले कि बीते मंगलवार को जनपद बारबंकी से बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर घूमने आए स्कूली वाहन लौटते समय बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र मे हादसे का शिकार हो गई। तीन स्कूली बच्चो समेत बस मालिक की मौत हो गई थी शेष बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
◆ ट्रैफिक इस्पेक्टर पीजीआई गेट के सामने यातायात पुलिस द्वारा एक वैन चालक जो निर्धारित मानक से अधिक 36 स्कूली बालक-बालिकाएं एवं 05 अध्यापक प्रयागराज से लखनऊ भ्रमण पर आये थे पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा पीजीआई चौराहा पर निरीक्षण के दौरान उक्त वाहन को रोका गया तथा उक्त वाहन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये वाहन को सीज किया गया तथा अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा स्कूली बच्चों के लिये लखनऊ भ्रमण एवं उनके मूल प्रयागराज हेतु मिनी बस की व्यवस्था की गयी तथा सकुशल रवाना किया गया। जिस पर अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा टीआई राधेश्याम तथा लखनऊ यातायात पुलिस की प्रशंसा की गयी।
■ डीसीपी ने जनसामान्य से अपील किया मासूम बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही ना दिखायें तथा सुरक्षित सफर का आनन्द लें, लखनऊ यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है आप सभी सुरक्षित वाहन चलायें तथा यातायात नियमों का पालन करें।
◆ देखे वीडियो ---