दो टूक, गोण्डा- अज्ञात चोरों ने बीती रात गोपालपुर बरबंडी गांव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे हजारों रुपए के कीमती सामान व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक नें पुलिस से शिकायत की है। साथ ही क्षेत्र मे चोरी की दो अन्य घटनाये हुई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गजाधर गांव निवासी दुकान मालिक रामधन उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरियापुर हरदोपट्टी के मजरा गोपालपुर बरबंडी में उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। मंगलवार शाम को दुकान के शटर में ताला लगाकर बगल के गांव मुजेहना में वायरिंग का काम करने गया था। देर रात काम करके वापस लौटा तो देखा दुकान के पीछे लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा करीब 40 किलो पुराना और 12 किलो नया कॉपर का तार व ग्राहक के कुछ सामान सहित गल्ले में रखी नगदी गायब थी। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व दुकान के बाहर लगे हुए बल्ब और होल्डर को तोड़ दिया था। दुकानदार ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय थाने में तहरीर दी है। वही थाना क्षेत्र के बकठोरवा बाजर में किराए के मकान पर रह रही मैतुल खातून के यहा रोशनदान के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोर सात हजार रुपए नगदी, एक जोड़ी चांदी की पायल, ईद के नए कपड़े व पड़ोसी सईद अहमद के घर का तोड़कर अंदर रखा मोबाइल फोन उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान मे आया है, एक घटना की तहरीर भी मिली है, अन्य दो घटनाओं की जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।