मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

लखनऊ:रोडवेज बस ने टैक्सी में मारी टक्कर,चालक की मौत,महिला समेत दो घायल ||Lucknow: Roadways bus collides with taxi, driver dies, two including a woman injured.||

शेयर करें:
लखनऊ:
रोडवेज बस ने टैक्सी में मारी टक्कर,चालक की मौत,महिला समेत दो घायल ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के नगराम मोड़ पर सोमवार को तेज रफ्तार रोड वेज बस ने टैक्सी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैक्सी चालक की मौत हो गयी और महिला एवं मासूम बच्चा गम्भीर रुप से घायल हो गए। रोडबेज चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी कर के फरार हो गया।
 सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने टैक्सी चालक को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिये भेजा दिया।।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव निवासी चालक हरी (25 वर्ष) अपनी पत्नी पिंकी व मासूम बेटे आनंद के साथ सोमवार की सुबह टैक्सी से दवा लेने निगोहां बाजार जा रहा था जैसे ही नगराम मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी लखनऊ की तरफ आ रही रायबरेली रोडवेज बस ने टैक्सी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद टैक्सी पलट गयी, दुर्घटना में चालक हरी समेत उसका परिवार घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने चालक की हालत देख ट्रामा टू रेफर कर दिया, जब कि घायल पत्नी व मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। परिजन एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से घायल चालक हरी को ट्रामा टू लेकर गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया?। दुर्घटना के बाद रोडवेज बस को मौके पर खड़ी कर चालक फरार हो गया। चालक के मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया।