मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

लखनऊ : धूँ-धूँ कर जलने लगी पुलिस वैन,महिला बंदियों एवं पुलिस कर्मियों ने कूदकर बचाई जान।।||Lucknow : Police van started burning, women prisoners and police personnel saved their lives by jumping out.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
धूँ-धूँ कर जलने लगी पुलिस वैन,महिला बंदियों एवं पुलिस कर्मियों ने कूदकर बचाई जान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ  के हजरतगंज में जेल से कोर्ट में पेशी पर जा रही महिला कैदियों की वैन में अचानक आग लग गई और धूँ धूँ कर जलने लगी,पुलिस वाहन मे मौजूद महिला बंदियों एवं पुलिस कर्मियों ने कूदकर जान बचाई और देखते- देखते कुछ देर मे आग ने पूरे वाहन को चपेट मे ले लिया और आस पास हड़कंप मच गया।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत फायर बिग्रेड गाडियां मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया। तब तक पुलिस वाहन पूरी तरह जल चुका था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वैन में नौ महिला बंदी और 10 पुलिसकर्मी मौजूद थे सभी सुरक्षित बताए जा रहे है।
विस्तार:
लखनऊ राजधानी के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को गोसाईगंज जेल से कोर्ट में पेशी पर महिला कैदियों को कोर्ट ले जाने वाली पुलिस वाहन में अचानक आग लग गई वाहन चालक ने वाहन सड़क किनारे रोकर आग लगते ही सभी बंदियों को महिला पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल बंदियों को दूसरी गाड़ी से कोर्ट भेजा गया है।
यह हादसा हजरतगंज क्षेत्र राजभवन के गेट नम्बर 14 के सामने गोसाईगंज स्थित जेल से 9 महिला बंदियों को पुलिस वैन से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक वैन में आग लग गई। देखते ही देखते वैन धधक उठी, हालांकि सभी महिला बंदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर सेफ्टी अधिकारी राज कुमार रावत ने बताया कि, वैन के ड्राइवर के मुताबिक, वैन के डक में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे अचानक आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और महिला बंदियों को सुरक्षित कोर्ट के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया.
महिला कॉस्टेंल ज्योति ने बताया कि देखते ही देखते वैन में भीषण आग लग गई थी वाहन मे महिला बंदियों के साथ 13 कांस्टेबल और एक ड्राइवर मौजूद थे। जैसे ही आग लगी तत्काल महिला सिपाहियों ने बहादुरी दिखाते हुए सभी बंदियों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। बंदियों में अफरा तफरी मच गई थी। लेकिन उन्होंने अपनी साथी महिला सिपाहियों के साथ मिलकर कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और 
इसके लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। 
■ अग्निशमन विभाग के अफसर राजकुमार रावत ने बताया कि प्रिजन वैन महिला कैदियों को लेकर जा रही थी। राजभवन के पास वाहन में स्‍पार्किंग हुई और आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए सभी महिला कैदियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने तत्‍काल दमकल के दो वाहन भेजे और आग पर काबू पाया। वैन में नौ महिला कैदी थीं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
देखे वीडियो - जलती हुई बंदी महिलाओ की पुलिस वैन ।