शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

लखनऊ : छात्रा पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला हुई लहूलुहान।||Lucknow : Neighbors attacked a student and she was left bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
छात्रा पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला हुई लहूलुहान।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे छात्रा गम्भीर घायल हो गईं है।परिजनों ने आनन फानन मे नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
विस्तार:
 मिली सूचना के मुताबिक पीडिता छात्रा वर्षा पुत्र विनोद कुमार,ख्वाजापुर,आशियाना में रहती हैं। जो बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा है परीक्षा होने वाली है
वर्षा ने बताया कि पड़ोस में सतनारायण का परिवार रहता है। वह अपने घर में परीक्षा की तैयारी कर रही थी तभी सत्य नारायन ,उनकी पत्नी गुडिया दोनो लोग  छत पर आकर गालियां देने लगे ।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
 तभी अचानक छत पर आ कर पत्थरबाजी करने लगे, उसमें से एक ईट वर्षा के सिर मे लग गयी, जिससे  सिर मे गम्भीर चोट आ गयी,और बेहोश हो गयी।परिजनों ने वर्षा को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां वह उपचाराधीन है।
वर्षा का आरोप है कि आरोपी राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं और बार बार प्रताड़ित करते हैं।
आशियाना कोतवाली पुलिस ने नामजद तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।