शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

लखनऊ :रिटायर मेजर जनरल के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने ठगे 99 हजार,मुकदमा दर्ज।||Lucknow:Fraudsters duped retired Major General of Rs 99,000 from his credit card, case filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिटायर मेजर जनरल के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने ठगे 99 हजार,मुकदमा दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 11में रहने वाले सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए की ठगी कर ली,जानकारी होने पर पीड़ित पूर्व सैन्य अधिकारी ने,क्रेडिट कार्ड प्रदाता बैंक,साइबर सेल, में सूचना देने के बाद बीती गुरुवार शाम पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार मेजर जनरल एस जेटली (रिटायर्ड) फ्लैट सं 1101 एजिया बोटानिका, सेक्टर 11 वृन्दावन योजना,पीजीआई, लखनऊ में रहते हैं।
 उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर बीती17 अप्रैल 24 को इनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड  से 98775.58 रुपये निकाल लिए गये। मेरे क्रेडिट कार्ड  जिसका नंबर 9198061614 है।जिसमे क्रेडिट कार्ड डिटेल है,बीती 28 मार्च को इन्होंने सेल पर नेट फ्लिक्स के xsilica.com को  98775.58 दिए थे, लेकिन इनको आभास हुआ कि कि पैसा गलत हाथों चला गया है, उपभोक्ता सेल को फोन किया और उनसे मेरा सेल का नं0 4687426274113868 को बन्द करने को कहा उपभोक्ता सेल ने  कार्ड 28 मार्च को बन्द कर दिया मैने उपभोक्ता सेल को कहा की यह धोखाधड़ी का काम है।और आप इस को देखे उपभोक्ता सेल ने कार्ड बन्द कर दिया।और मुझे एक नया कार्ड नं0 4687426279210305 दिया।
 16 अप्रैल 24 को साइबर सेल लखनऊ मे गये और कम्पलेन की जिस का नं0 2433/24 है।
पीजीआई कोतवाली पुलिस  मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।