शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

लखनऊ : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता मे हुई बैठक||Lucknow : A meeting was held under the chairmanship of the commissioner to make the traffic system of the city smooth and strong.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता मे हुई बैठक ।
दो टूक: मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात,ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माणधीन कार्यो की गहनता पूर्वक समीक्षा की गई, और ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया
विस्तार:
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में  यातायात/ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक श्री सलमान ताज, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, पीडब्लूडी, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं। लिहाजा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाईक चलाये। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि चैराहो पर अव्यवस्थित खड़े ठेलो को चिन्हित करते हुए उनको वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाये साथ ही संचालित वेंडिंग जोन व पार्किग जोन का नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य नियमित रूप से करते रहें। सिटी ट्रांसपोर्ट के समस्त बसे अपने निर्धारित स्थान पर ही रुके, इधर उधर बसे रुकने या खड़े होने पर चलान किया जायेगा। चौराहों पर गाड़ियों को पार्क करने पर तत्काल चालान किया जाये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि पी०डब्ल्यू०डी साइनेजज, पेच मरम्मत के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराते रहे। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पॉलिटेक्निक चौराहा पर ब्लैक टॉप बढ़ोत्तरी/ चौड़ीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इंदिरा नगर बी ब्लॉक, शालीमार चौराहा, दुबग्गा चौराहा, मामा चौराहा पर वाइंडिंनिग व चौराहों पर सड़को के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वारलेस चौराहे पर ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी करने को लेकर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया की मौके पर जाकर उक्त स्थान का निरीक्षण करते हुए कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि तेलीबाग चौराहे पर बने बस स्टॉप को जंक्शन छोड़कर आगे शिफ्ट किया जाए जिससे यातायात व आवागमन बाधित न हो।