शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर :चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर दर्ज होगी एफआईआर।||Ambedkar Nagar:FIR will be filed for absence during election training.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
चुनाव प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर दर्ज होगी एफआईआर।।
प्रशिक्षण के दौरान समय से उपस्थित हो सभी कार्मिक: जिला निर्वाचन अधिकारी
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए हो रहे  पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण ले।जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, वीवी पैट से पर्ची निकालने, सभी परपत्रो को ठीक से भरने, मॉक पोल करवाने, हर 2 घंटे पर रिपोर्टिंग करने, वीवी पैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को आपस में जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि सभी अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले, यदि उनके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो वह निःसंकोच होकर मास्टर ट्रेनों से पूछे।प्रशिक्षण के प्रथम दिन 16 पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाए गए। जिसमें पहली पाली में 06( राजीव,सतीश चंद्र वर्मा, अंकित वर्मा, राजेंद्र पाल, रनजीत यादव,चंद्र सिंह) और दूसरे पाली 10(सुधीर रंजन सिंह,मोहम्मद सलीम, मोहम्मद याकूब, मनोज कुमार दुबे, नूर मोहम्मद, कृष्ण कुमार यादव, अरविंद कुमार वर्मा, शमसुज्जमा अंसारी, देवेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार) कुल 16 अनुपस्थित मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्मिक अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें,अनुपस्थिति की दशा में एफ. आई. आर. दर्ज कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अवगत कराना है कि कार्मिकों को दो पाली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 20, 22 व 23 अप्रैल को भी दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।