लखनऊ :
आशियाना क्षेत्र में बिगडैल नबाबों का नही थम रहा कारनामा,तमंचा के साथ फोटो वायरल।
दो टूक : थाना आशियाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट की वीडियो बना वायरल करने के मामले मे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेजा।आज एक और युवक का कारनामा वायरल होने लगा।
विस्तार:
आशियाना थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व तीन युवकों द्वारा युवक को सरेराह को पीटते हुए वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर विडियो वायरल करने का मामला थमा ही था कि शुक्रवार एक बार फिर युवक का नया कारनामा सोसल मिडिया पर सुर्खियों में आ गया ।
■ बताते चलें कि बीते 13 अप्रेल को आशियाना, पीजीआई व बिजनौर क्षेत्र में सक्रिय गैंग 1000 के तीन सदस्यों ने वृंदावन योजना के सेक्टर - 5 में रहने वाले पीड़ित युवक रोहित कुमार रावत पुत्र राज बहादुर को सरेराह जमकर पीटा और वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद जागी आशियाना पुलिस ने पीड़ित युवक को ढूंढ कर लिखत तहरीर लेकर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी । गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर दो आरोपियों सचिन तिवारी उर्फ सुक्खी निवासी टिकरा नगराम व तुषार शुक्ला उर्फ भज्जी निवासी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ही था कि शुक्रवार को एक अन्य युवक का देशी तमंचे का प्रदर्शन करते हुए फोटो ट्विटर एकाउंट पर वायरल हो रहा है । पुलिस सूत्रों की माने वो वायरल फोटो में असलहे का प्रदर्शन करने वाला युवक प्रिंस उर्फ़ खलनायक निवासी रिक्शा कॉलोनी सेक्टर - एम1 थाना आशियाना का रहने वाला है । वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कार्यवाई के निर्देश दिए है ।
◆इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह का कहना था कि फोटो में दिख रहे युवक के विरुद्ध दो दिन पूर्व पड़ोसी संग मारपीट करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । युवक की तलाश जारी है । फोटो कब की है इसकी भी जाँच की जा रही है ।