अम्बेडकरनगर :
खेत मे लगी आग गॉव वासियों एवं पुलिस
जवानों ने आग पर पाया काबू।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र के एन एच 233 के बगल बुकिया (दुर्गीपुर) में खाली खेत में फैला डंठल व झाड़ियां में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए, कांस्टेबल संजय यादव व अमित चौरसिया ने मिसाल पेश किया। अपनी ड्यूटी एवं जनकल्याण की भावना लिए कांस्टेबल संजय यादव व अमित चौरसिया ने देखा कि क्षेत्र में शार्ट सर्किट से लगी आग विकराल रूप लेने जा रही है।बिना समय गवाये कांस्टेबल संजय यादव व अमित चौरसिया ने आग पर काबू पाने का बेजोड़ प्रयास करते हुए सहायता के लिए अन्य लोगों से गुहार लगाई। जब तक क्षेत्र के लोग जुटते तब तक अदम्य साहस का परिचय देते हुए जाबाज जवानों ने भड़की हुई आग पर काबू पा लिया। आग अगर विक्रम रूप धारण कर लेता तो क्षेत्र में बड़ी आर्थिक-नुकसान हो जाती। परंतु जवानों द्वारा किए गए कार्य एवं साहस के चलते विक्राल रूप धारण करने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। जवानों द्वारा आग पर काबू पाने से पूर्व खाली खेत में फैला डंठल व झाड़ियां जल कर राख हो गई। वही ग्रामीणों ने पहुंचकर दोनों जवानों कांस्टेबल संजय यादव एवं कांस्टेबल अमित चौरसिया के कार्यों को भूरि-भूरि प्रशंसा की। वही ग्राम सभा कटया पहलवान के अखंड प्रताप सिंह ने दोनों जवानों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर कहा कि पुलिस की इसी सेवा भावना के चलते हमारी सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ पुलिस को मित्र पुलिस कहा जाता है जो दिन-रात जागकर हमारी तथा हमारे धन की रक्षा करते हैं।