रविवार, 21 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर :मेधावी बच्चों ने शतप्रतिशत रिजल्ट लाकर बढ़ाया कालेज का मान।||Ambedkar Nagar:Brilliant students increased the prestige of the college by achieving 100% result.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
मेधावी बच्चों ने शतप्रतिशत रिजल्ट लाकर बढ़ाया कालेज का मान।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें आदर्श जनता बालिका इण्टर कॉलेज टाण्डा अम्बेडकरनगर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इण्टर की छात्रा मलाइका नूर ने 482 अंक के साथ प्रदेश में आठवाँ  व जनपद में तीसरा स्थान,  एरम फात्मा ने 479 अंक के साथ जनपद में छठा, अम्बरिश्ता एरम व श्रेया वर्मा ने 476 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल बालिका वर्ग में अंजलि 94.5% प्रथम, पलक वर्मा 93%  द्वितीय, रिया पटेल 92.6% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श जनता टाण्डा में हाईस्कूल वर्ग से युवराज व शायान अहमद ने 563 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, प्रियांशु वर्मा 560 अंक द्वितीय, देवांश त्रिपाठी 559 अंक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इण्टर वर्ग मे आदित्य गौड़ 91.2% प्रथम ,अमन पटेल एवं गौरव सोनी 89.8% द्वितीय, सर्वोत्तम प्रकाश 89.6% तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा लाल जी पटेल, विद्यालय के सदस्य विवेक चंद्रा, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव, प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य, अनिल कुमार, राम अनुज, छैल बिहारी वर्मा, श्री प्रकाश वर्मा, राम अनुज,मानस द्विवेदी, सत्यम सिंह,शिवदीप वर्मा, मसउदुर्रहमान, ओम प्रकाश शर्मा,  सन्त कुमार यादव, तनवीरुल मक्की,जेबा नाज, रबूशा कुलसुम, वर्षा गुप्ता आदि शिक्षकों ने मेधावियों छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना किया।