लखनऊ :
सिक्योरिटी मैनेजर संदिग्ध अवस्था में हुआ घायल,इलाज के दौरान मौत,हत्या की आशंका।।
दो टूक:.राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर में शनिवार शाम अपने दोस्त के साथ घर से निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा के लिए रेफर कर दिया वहीँ ट्रामा में इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने तीन दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने मे नामजद शिकायत की है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा नगर योजना के रूचि खंड में रहने वाले सिक्युरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय युवक अजय प्रताप उर्फ़ राहुल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह शनिवार शाम बंगला बाजार स्थित सालेह नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में सर पर लगी गंभीर चोट की वजह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था । घायल युवक के सालेह नगर निवासी दोस्त सुरेश सिंह ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया । देर रात ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई । पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं बेटे की मौत पर मृतक के पिता ने उसके चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
मृतक के पिता ने जताई हत्याकी आशंका :
आशियाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा नगर योजना के रूचि खंड में अपनी पत्नी मंजू, दो बेटों रहने अजय प्रताप, विजय प्रताप व बेटी गरिमा सिंह संग रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने अपने मृतक बेटे अजय प्रताप के दोस्त सुरेश सिंह, हरिश्चंद्र तिवारी, शम्भू कहार व नन्हा त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुए स्थानीय आशियाना थाने में लिखित तहरीर दी है की उपरोक्त लोगों ने उनके बेटे को अत्यधिक शराब पिलाकर नशे में कर दिया और सर पर वार कर मोबाईल फोन समेत पचीस हजार की नगदी व अंगूठी लूट कर फरार हो गए । मृतक के पिता का कहना था कि शनिवार शाम सुरेश सिंह उनके बेटे को बुलाकर घर से ले गया और सालेह नगर स्थित शराब की दुकान से शराब खरीदकर पार्क में शराब पिला कर लूट की घटना को अंजाम देने लगे तो उनके बेटे अजय ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपियों ने अजय के सर पर हमला कर दिया । सर पर हुए हमले से बेहोश हुए अजय को बेहोशी अवस्था में छोड़ कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन सुरेश अपने बचाव में मौके पर रुका रहा ।
हत्या को हादसा बनाने में जुटी स्थानीय पुलिस:
पुलिस मुख्यालय से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त धर्मपाल सिंह ने आशियाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके दोस्तों ने उनके बेटे संग लूटपाट के इरादे से अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाई और लूट की घटना को अंजाम देकर सर पर वार कर हत्या कर दी । घटना के एक दिन पूर्व भी शुक्रवार को उनके बेटे के दोस्तों ने मोबाईल फोन और दो हजार रूपये ले लिए थे । घटना के दिन उनके बेटे अजय के पास मौजूद मोबाईल फोन, नगदी व अंगूठी गायब है और उसके सर पर गहरी चोटें थी । जिसकी शिकायत उन्होंने रविवार तड़के आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह को दी । लिखत शिकायत देने के बाद भी आशियाना पुलिस उनके बेटे की हत्या को हादसा बताने में जुटी हुई है ।
घटना के पांच घंटे बाद मृतक के परिजनों को दी जानकारी :
मृतक अजय प्रताप के पिता धर्मपाल सिंह के मुताबिक उनका बेटा शनिवार शाम करीब 5 बजे दोस्तों के बुलावे पर घर से निकला था और शाम लगभग 7:30 बजे उसके साथ घटना को अंजाम देकर अन्य दोस्त बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए जबकि एक दोस्त सुरेश सिंह बेहोशी अवस्था में अजय को लोकबंधु अस्पताल ले गया, जहां पर गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया । पांच घंटे तक किसी ने कोई जानकारी नही दी । पांच घंटे बाद रात लगभग 12 बजे उन्हें फोन पर मामले की जानकारी मिली तो वह ट्रामा अस्पताल पहुंचे जहाँ थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उनके बेटे अजय को मृत घोषित कर दिया ।
■ पुलिस के मुताबिक अत्यधिक नशे में होने के कारण मृतक अजय प्रताप उर्फ राहुल को गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हुई प्रतीत होता है । पिता की तहरीर पर मृतक के दोस्तों पर लगे आरोपों की जाँच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।