मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र अन्तर्गत षड़यन्त्र के तहत नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत षड़यन्त्र के तहत नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के दो वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने पंजीकृत मुकदमा (धारा 363, 366, 376, 120बी भादवि व 3/ 4 पाक्सो एक्ट) से सम्बन्धित 2 नफर वांछित अभियुक्त शहजाद अली व आरिफ उर्फ मोहर्रम अली को रेलवे स्टेशन इटियाथोक के पास से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उक्त घटना में संलिप्त 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया की वादी द्वारा थाना पर सूचना दिया गया कि मेरी नाबालिक बहन को विपक्षी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना में धारा 363 भादवि बनाम साबिर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पीड़िता के वयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376, 120बी भादवि 3/4 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी हुई। उन्होंने बताया की मंगलवार को पुलिस टीम ने 2 वांछित अभियुक्तो शहजाद अली व आरिफ उर्फ मोहर्रम अली को रेलवे स्टेशन इटियाथोक के पास से गिरफ्तार किया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। उक्त घटना में संलिप्त 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।