मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना:अनंतराम।||Ambedkar Nagar:The aim of BJP is to uplift the person standing at the last rung of the society: Anant Ram.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना:अनंतराम।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक: अम्बेडकर नगर के जलालपुर में  विधानसभा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र ने कहा कि भाजपा मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर चुनाव लड़ रही है।पीएम मोदी 140 करोड लोगों को अपना परिवार मानकर चलते हैं,जब उनका परिवार ही चुनाव लड़ रहा है तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस प्रकार परिवार का मुखिया काम करता है उसी प्रकार पूरे देश की एक से 40 करोड लोगों की चिंता 5 साल लगातार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारत की जनता चुनाव लड़ रही है और हम लोग काफी मतों से जीतने वाले हैं जो कि अभूतपूर्व होगा।विपक्ष की रणनीति के सामना करने के सवाल पर उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों के लोग परिवार के लिए काम करने वाले परिवारवादी लोग हैं।परिवारवाद ही उनका एजेंडा है लेकिन बीजेपी के लिए पूरे भारत के 140 करोड़ लोग ही परिवार हैं।हमारा एजेंडा नहीं होता है जो भी हम कहते हैं वह करते हैं जो कुछ मोदी जी ने चुनाव के पहले कहा था 5 सालों में करके दिखाया। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उदय है और लगातार इस पर काम किया जा रहा है।  कहा कि मोदी की जुबान ही गारंटी हो चुकी है।उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे के पक्ष में आने वाले 25 मई मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू,सासंद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ,विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद समेत आदि मौजूद रहे।