सोमवार, 18 मार्च 2024

अम्बेडकरनगर :NSS के छात्राओं ने गॉव मे चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।||Ambedkar Nagar: NSS students launched voter awareness campaign in the village.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
NSS के छात्राओं ने गॉव मे चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।।
लोकतांत्रिक समाज के लिए संचार -क्रांति वरदान है :डॉ. रमेश कुमार
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत गायन के उपरांत  गत दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शिविरार्थियों ने चयनित ग्राम कोल्हूपारा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय,सैयद बाकर मेहंदी, राम अचल यादव, डॉ. सत्येन्द्र यादव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ . अमरनाथ, डॉ.अराधिका , डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय,आलोक यादव, वीरेंद्र कुमार, डॉ. राजित राम , रीतेश मोदनवाल आदि के निर्देशन में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही साथ शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का सर्वेक्षण किया। भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में संचार -क्रांति वरदान या अभिशाप विषय पर परिचर्चा हुई जिसमें दिशा तिवारी, शिवम, दिशा यादव, शिक्षा,रंजना,शिवम, आदि स्वयंसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.रमेश कुमार  ने कहा कि संचार -क्रांति ने पूरी दुनिया को एक गांव में बदल दिया है। लोकतांत्रिक समाज के निर्माण में यह अत्यंत सहायक है। शिक्षा और रोजगार प्राप्ति में संचार -क्रांति सार्थक भूमिका निभा रही है। सांस्कृतिक सत्र में पुष्पलता, दिव्या पांडेय , रोशनी ,शिखा यादव रजनीश, चांदनी, रंजना आदि ने अपने गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक सत्र के मुख्य अतिथि उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त ने शिविरार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए शुभकामना दिया। कार्यक्रम में डॉ. पवन कुमार दुबे, डॉ. कुलदीप सिंह, अखिलेश यादव, सुशील त्रिपाठी, गुंजन सिंह, अपूर्वा चतुर्वेदी, प्रतिमा मौर्य, शिवांगी सिंह,डॉ. साजेदा सिद्दीकी तथा सहयोगी कर्मचारी विपिन कुमार, आलोक कुमार, वीरेंद्र मौर्य, शैलेन्द्र आदि तथा सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक अभय प्रताप तथा विनय कुमार  ने किया।