सोमवार, 18 मार्च 2024

आजमगढ़ :फूलपुर में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।||Azamgarh: Angry advocates protested in Phulpur and submitted a memorandum to the SDM.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
फूलपुर में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली में 75 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज फूलपुर बार एशोसिएशन  के अधिवक्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लेने की मांग किया । 
    फूलपुर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में बैठक किया गया । संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता देबी प्रसाद गुप्ता के द्वारा फर्जी ढंग से अधिवक्ता रामानन्द यादव सहित 75 अधिवक्ताओं के ऊपर 15 मार्च को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है । जो निंदनीय है । संघ ने निर्णय लिया कि जबतक अधिवक्ताओं ऊपर पंजीकृत किये गए फर्जी मुकदमें को  वापस नही लिया जाता हैं । फूलपुर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे । 
 इस मामले को लेकर फूलपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया गया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन दिया । अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से  जांच कराकर फर्जी ढंग से 75 अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग किया । अधिवक्ताओं ने कहा कि जबतक मुकदमा वापस नही ले लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी ।
    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय ,बिजय सिंह ,अतुल राय आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।