लखनऊ :
ई रिक्शा बैटरी चोरी की तलाश मे पुलिस को मिला चोरी के माल का जखीरा तीन गिरफ्तार।।
◆ शातिरों के पास से 13 बैटरी समेत सात दो पहिया वाहन,चाकू,तमंचा व कारतूस बरामद
दो टूक: लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा बैटरी चोरी के मामले चोरो की तलाश में गठित पुलिस उपायुक्त क्राइम व स्थानीय पुलिस टीम ने सोमवार को तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में बैटरी, दोपहिया वाहन समेत चाकू,तमंचा व कारतूस बरामद किया। क्षेत्र में हुई चोरी का अनावरण करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शातिरों को जेल भेज दिया ।
विस्तार:
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने सोमवार गिरफ्तार चोरो की जानकारी देते हुए बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़े बैटरी ई रिक्शा चोरी के मामले में पीड़ित वाहन स्वामियों की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में चोरी के अनावरण व चोरो की गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम व स्थानीय थाने की टीम को लगाया गया था । सोमवार को पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए दो शातिर चोरो सेत एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के माल का जखीरा बरामद हुआ है। जिसमे 13 ई बैटरी रिक्शा समेत छः मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व चाकू, एक 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया । पुलीस की पूंछतांच में शातिरों ने अपना परिचय विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बेलगढ़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ, मनोज यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ व निसार कल्लू निवासी बाजनगर थाना दुबगगा जनपद लखनऊ के रूप में दिया । शातिर पेशेवर अपराधी है जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत अन्य थानों मलिहाबाद, वजीरगंज, हजरतगंज व जनपद सीतापुर के कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चुके है । शातिरों के विरुद्ध चोरी समेत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया । इनका सरगना फरार जिसकी तलाश मे पुलिस टीम लगी हुई है।