सोमवार, 18 मार्च 2024

अम्बेडकरनगर : डीएम ने लोक सभा चुनाव कांटेक्ट सेंटर एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण।||Ambedkar Nagar: DM inspected the Lok Sabha election contact center and Sea Vigil Control Room.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
डीएम ने लोक सभा चुनाव कांटेक्ट सेंटर एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर में  सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु  सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उसी क्रम में  जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकल टीम एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। मौके पर ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी/ कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करें तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरस: पालन सुनिश्चित करें। जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है, वही सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आमजन मानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस दौरान मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य संबंधित आधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।