सोमवार, 18 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर :भाजपा कार्यकर्ताओं की है पार्टी जहाँ कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रथम है।||Ambedkar Nagar : BJP is a party of workers where respect for the workers comes first.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
भाजपा कार्यकर्ताओं की है पार्टी जहाँ कार्यकर्ताओं का सम्मान प्रथम है।  
ए के चतुर्वेदी 
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में बीते दिनों मीडिया की सुर्खियां बने कार्यकर्ता के अपमान के प्रकरण का सांसद प्रतिनिधि और दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी में पटाक्षेप हो गया। विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र ने प्रेसनोट जारी कर मीडिया संयोजक विकाश निषाद का इस्तीफा अस्वीकार करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वप्रथम है,जो कुछ भी हुआ परिचय के अभाव के कारण हुआ है।विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र , सांसद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू , अमित गुप्ता,शिव कुमार सोनी समेत दिग्गज भाजपाईयो की मौजूदगी में विवाद को समाप्त करते हुए भाजपा को विजयी बनाने के एकमेव लक्ष्य के लिए काम करने का संकल्प व्यक्त किया गया।
इस संबंध में विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू ने बताया कि परिचय के अभाव के कारण हुए इस विवाद का पटाक्षेप हो गया है विधानसभा मीडिया संयोजक के इस्तीफे को अस्वीकार करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने के लक्ष्य पर मिलकर काम करना है।