सुल्तानपुर :
स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन पर आधारित वैज्ञानिक जागरूकता।
दो टूक : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित तथा जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन, करौंदिया में विज्ञान लोक प्रियकरण एवम् संचार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन पर आधारित वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सह विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव, प्रसिद्ध सर्जन डॉ रमेश ओझा, एस बी यादव, चिकित्सक डॉ मनीष श्रीवास्तव, रिसोर्स पर्सन अंजली ढाका, जिला समन्वयक अखिलेश पांडे, शैलेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई अतिथि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों को शुभतिलक लगाकर एवम् बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात मां सरस्वती व बाबू के एन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने आज के आधुनिक विज्ञान तथा कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विज्ञान के विभिन्न खोजों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चंद्रयान, मंगलयान, आदित्य एल 1 आदि विभिन्न प्रकार की खोजों में हमारा भारत देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने डॉ अब्दुल कलाम जी के साथ –साथ विभिन्न वैज्ञानिकों के बारे में भी बच्चों को बताया।
राजकीय इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस बी यादव ने बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हमारे वायुमंडल में उपस्थित विभिन्न गैसों के बारे में भी बताया जो हमारे पर्यावरण को प्रभावित करती हैं। पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। हमें पेड़ की कटान को रोकना चाहिए तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
हमें अपनी नदियों को भी प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम से होने वाली हानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने अन्त में पर्यावरण और जीवन को बचाने के लिए प्रेरित किया।
मेरठ से आई रिसोर्स पर्सन अंजली ढाका ने घनत्व मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले लैक्टोमीटर का टेस्ट ट्यूब द्वारा दूध पर प्रयोग करके तथा फास्ट फूड को विस्तार से समझाया तथा बी एम आई के कैलकुलेशन को समझाया। तत्पश्चात प्योर हल्दी के बारे में परीक्षण करके विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विज्ञान,गणित, सामाजिक विज्ञान तथा अंग्रेज़ी के मॉडल व पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में के एन आई सी ई करौंदिया की कक्षा 9 की छात्रा अंजली सिंह प्रथम,कक्षा 6 की छात्रा प्रतीक्षा यादव द्वितीय तथा कक्षा 9 की छात्रा अमृता गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्किंग मॉडल में कक्षा 9 का छात्र अभिषेक द्विवेदी प्रथम कक्षा 11 का छात्र दीपेश यादव द्वितीय,कक्षा 9 की छात्रा सुहाना श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि नॉन वर्किंग मॉडल में कक्षा 11 की छात्रा आर्या गर्गवंशी प्रथम, कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का सिंह द्वितीय और के एन आई सी ई लालडिग्गी की कक्षा 9 की छात्रा अदिति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गीता मिश्रा व संचालन जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रपति पुरस्कार तथा डेरेजियो पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक रेनू सिंह,रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सिद्धांत कुमार सिंह, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा तथा जीव विज्ञान की प्रवक्ता वागीशा मिश्रा समेत सभी शिक्षक –शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
