लखनऊ :
STF ने नशे के तीन सौदगारों को किया अरेस्ट,अवैध गांजा बरामद।।
दो टूक : यू पी एस०टी०एफ उ०प्र० को अन्र्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले तीन सौदगारों को 01 कुन्तल 13.260 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रूपये) के साथ जनपद मुरादाबाद के थाना पाकवाड़ा क्षेत्र बागडपुर कट से गिरफ्तार कर स्थानीय थाने में दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई की।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार उडीसा राज्य से अन्र्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यो द्वारा उ०प्र० के विभिन्न जनपदो में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेप भेजी जा रही है इस सूचना पर यू पी एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों,इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में आज दिनाक 28-01-2026 को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई मेरठ के उ०नि० श्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में हे०कां० रकम सिंह, हे०कां० आकाशदीप, हे०कां० प्रदीप धनकड, चालक सुधीर धीर कुमार की टीम जनपद मुरादाबाद में मामूर थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उडीसा राज्य से गांजा की खेप लेकर रामपुर की ओर से कैलसा रोड होते हुए मुरादाबाद की ओर आने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर टीएमयू पर संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही
स्थानीय पुलिस टीम के साथ समन्व्य स्थापित कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना को साझा किया तथा बागडपुर कट पर रामपुर की और से आने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात रामपुर की ओर से एक ट्रक आता दिखायी दिया, जिन्हे आवश्यक घेराबन्दी कर गाडियों को रोककर श्री राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी हाईवे जनपद मुरादाबाद की मौजूदगी में तलाशी के दौरान उपरोक्त बरामदगी हुई, जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से की गयी संक्षिप्त पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये हैं-
➤ गिरफ्तार अभियुक्त उडीसा राज्य से ट्रक में मादक पदार्थ गांजा छिपाकर लाते हैं तथा पश्चिमी उ०प्र० के विभिन्न जनपदो मे तस्करी करते हैं।
> गिर० अभियुक्त राकेश ने मादक पदार्थो की तस्करी के लिए ही उपरोक्त ट्रक खरीदा था।
> यह लोग उडीसा से गांजा रू0 7,000/- प्रति किलो के हिसाब से खरीदते हैं और यहा लाकर रू0 10,000/- प्रति किलो से बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो के एक अन्य साथी ने इनको 2.5 लाख रूपये देकर उडीसा से मादक पदार्थ लाने हेतु दिये थे। आज यह गांजा अपने उसी साथी को उपलब्ध कराना था।
बरामद मादक पदार्थ को बेचने के बाद जो भी मुनाफा होता हैं यह सभी लोग मिलकर आपस मे बाट लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना पाकवाडा, जनपद मुरादाबाद में मु०अ०सं० 19/2026 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
