मंगलवार, 20 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर पुलिस की हाईटेक पहल: MCU सिस्टम और ‘यक्ष’ एआई ऐप से अपराधियों पर कसा शिकंजा!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर पुलिस की हाईटेक पहल: MCU सिस्टम और ‘यक्ष’ एआई ऐप से अपराधियों पर कसा शिकंजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर में अपराध नियंत्रण को नई मजबूती देते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने आधुनिक तकनीकों के सहारे कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट द्वारा Criminal Procedure (Identification) Act के अंतर्गत Measurement Collection Unit (MCU) प्रणाली और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित ‘यक्ष’ एप्लीकेशन को प्रभावी रूप से लागू किया गया है, जिससे अपराधियों की पहचान, निगरानी और उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई अब और आसान हो गई है।

थाना सूरजपुर परिसर में स्थापित MCU प्रणाली के माध्यम से जनपद में गिरफ्तारशुदा एवं सजायाफ्ता अभियुक्तों का डिजिटल आपराधिक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से लगातार जारी है, जिसके अंतर्गत अब तक 1175 से अधिक अपराधियों का विस्तृत डाटा सुरक्षित किया जा चुका है। इस प्रणाली के तहत अभियुक्तों के 11 अलग-अलग कोणों से फोटोग्राफ, आंखों का रेटिना स्कैन, फिंगर प्रिंट सहित अन्य जैविक विवरण संकलित किए जा रहे हैं, जो भविष्य में किसी भी अपराध के खुलासे में अहम भूमिका निभाएंगे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी घटना में सीसीटीवी फुटेज, फोटो या फिंगर प्रिंट उपलब्ध होते हैं, तो MCU डाटाबेस से मिलान कर अपराधी की त्वरित पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकेगी। इससे न सिर्फ अपराधों के खुलासे में तेजी आएगी, बल्कि अपराधियों में कानून का भय भी बढ़ेगा।

वहीं अपराधियों पर सतत निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विकसित ‘यक्ष’ एआई आधारित एप्लीकेशन को भी गौतमबुद्धनगर में व्यापक स्तर पर लागू किया गया है। इस एप के जरिए सक्रिय अपराधियों, माफिया, हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर, वांछित एवं इनामी अपराधियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में अब तक 2 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी इस ऐप का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जबकि शेष कर्मियों का प्रशिक्षण भी लगातार जारी है।

‘यक्ष’ ऐप की विशेषताओं में एआई आधारित फेस रिकग्निशन, वॉयस सर्च सुविधा, लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन, अभियुक्तों की श्रेणीवार रंग कोडिंग और बीट स्तर पर नियमित सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। अभियुक्त द्वारा निवास स्थान बदलने की स्थिति में संबंधित थाना और बीट कर्मचारी को स्वचालित अलर्ट मिलने से जवाबदेही भी सुनिश्चित की गई है।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में MCU प्रणाली और ‘यक्ष’ एआई एप्लीकेशन का यह समन्वित उपयोग गौतमबुद्धनगर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। आधुनिक तकनीकों के सहारे पुलिस अब अपराधियों से एक कदम आगे रहकर जनपद को अपराध मुक्त और भय मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।।