मऊ :
कल्प वाटिका फाउंडेशन ट्रस्ट की मानवीय पहल, जरूरतमंदों को बांटे कंबल।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : कड़ाके की ठंड के बीच सामाजिक दायित्व निभाते हुए कल्प वाटिका फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 15 जनवरी को ग्राम सभा मानिकपुर जमीन, हाजीपुर, शिक्षा क्षेत्र घोसी, जनपद मऊ में जरूरतमंद, असहाय एवं निर्धन लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य से बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को ठंड से राहत मिली।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष रामानंद राय, सचिव संजय राय, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र यादव एवं मीडिया प्रभारी अजीत राय उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षक राजाराम एवं समाजसेवी सिकंदर की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर समाजसेवी सिकंदर को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था निरंतर पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों में सक्रिय है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने संस्था की इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
