गुरुवार, 8 जनवरी 2026

लखनऊ : रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तारी,चोरी का माल बरामद।||Lucknow:Three youths who were involved in surveying and robbing locked houses have been arrested, and the stolen goods have been recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रेकी कर बंद घरों में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तारी,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना अलीगंज पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान तीन संदिग्धो को हिरासत मे लेकर उनके कब्जे से चोरी के 7,420/- रुपये, 02 अदद मोबाइल फोन, डीएल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन UP32SN5265 टाटा मोटर्स इंट्रा V30 बरामद।
विस्तार : 
थाना अलीगंज इस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने जानकारी दी कि आयुष यादव पुत्र श्री फूलचन्द्र यादव निवासी मोहिबुल्लापुर थाना मड़ियांव लखनऊ ने बीते बुधवार को स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया गया कि वह दूध डेयरी में काम करते है जहां से 12,000/- रूपये व ड्राइविंग लाइसेंस अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 07/2026 धारा 305/331 (4) बीएनएस विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना अलीगंज की पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आज दिनांक 08.01.2026 को अभियुक्तगण 1. शमद पुत्र स्व० रईश निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष 2. सलीम पुत्र छम्मू निवासी कामाख्या अस्पताल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष 3. अरशद अली पुत्र स्व०वाहिद अली निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष को ईदगाह के पास कूड़ा डालने वाले मोड़ के पास नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से 7,420/- रूपये, मोबाइल Redmi 14 C 5G व मोबाइल OPPO Reno 2, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस (जिस पर नाम आयुष यादव लिखा है) बरामद हुआ। घटना में प्रयुक्त वाहन UP32SN5265 टाटा मोटर्स इंट्रा V30 (डाला) के कागज दिखाने को कहा गया तो कोई कागजात नहीं दिखा पाया जिसे
207 एमबी एक्ट में सीज किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी। अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस पूछताछ में तीनो आरोपियों ने बताया कि साहब रविन्द्र गार्डन से शटर तोड़कर चोरी करने के बाद हम तीनो लोग गाड़ी लेकर मड़ियांव में एक दुकान का शटर तोड़कर वहां से भी पैसों की चोरी किये थे, जिसमे से बहुत सारे पैसे खर्च हो गये हैं जो कुछ बचे है कुल यही है जो आप लोग हमसे बरामद किये हैं।
अनावरित अभियोगः
1. मु0अ0सं0-07/2026 धारा-305 (a)/331(4)/317 (2) बीएनएस थाना अलीगंज लखनऊ
2. मु0अ0सं0-10/2026 धारा 305 (a) बीएनएस थाना मड़ियांव लखनऊ
गिरफ्तार युवकों का नाम व पता-
1. शमद पुत्र स्व० रईश निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष
2. सलीम पुत्र छम्मू निवासी कामाख्या अस्पताल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 30 वर्ष
3. अरशद अली पुत्र स्व०वाहिद अली निवासी कामख्या हास्पिटल के पास रईसनगर तहसीनगंज चौराहे के पास थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष
 आपराधिक इतिहास 01-मु0अ0सं0 331/2020 धारा-380/411/457 भदवि थाना अलीगंज लखनऊ।
सलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास।
1. मु0अ0सं0.331/2020 धारा 380/411/457 भादवि अलीगंज लखनऊ
2. मु0अ0सं0-11/2016 धारा 380/411/457 भादवि तालकटोरा लखनऊ
3. मु0अ0सं0-877/2015 धारा 323/504/506 भादवि ठाकुरगंज लखनऊ
अरशद अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास।
(i).मु0अ0सं0.302/2016 धारा 379/411 भादवि हजरतगंज लखनऊ
(i) मु0अ0सं0-336/2020 धारा 60 आबकारी अलीगंज लखनऊ
(iii) मु0अ0सं0-877/2016 धारा 401/411//413 भादवि गोमतीनगर लखनऊ
(iv)मु0अ0सं0-686/2016 धारा 380/411/454 भादवि थाना ठाकुरगंज लखनऊ
बरामदगी का विवरगण-
➤ 7,420 रूपया,
01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस (जिस पर नाम आयुष यादव लिखा है
> घटना में प्रयुक्त वाहन UP32SN5265 टाटा मोटर्स इंट्रा V30 (डाला)
➤ मोबाइल Redmi 14 C 5G व मोबाइल OPPO Reno 2
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. अशोक कुमार सोनकर प्रभारी निरीक्षक,
2. उ0नि0 शनि तोमर,3. का0 नागेन्द्र सिंह,
4. का0 विनोद कुमार सरोज,5. का0 राजकुमार की भूमिका रही।